लखनऊ

UP Heavy Rain: लखनऊ समेत 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने लखनऊ और बाराबंकी समेत 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

2 min read
Jul 07, 2024
Weather

Heavy Rain : उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने लखनऊ और बाराबंकी समेत 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभिन्न जिलों में स्थिति को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो भारी बारिश और संभावित बाढ़ के खतरे की ओर इशारा करता है। इसके अलावा, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर और खीरी में भी ऑरेंज अलर्ट है।

वहीं, सोनभद्र, चंदौली, मऊ और आजमगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, बलिया और गाजीपुर में भी येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर और खीरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे भारी बारिश और संभावित बाढ़ का खतरा है।

येलो अलर्ट वाले जिले

सोनभद्र, चंदौली, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, बलिया और गाजीपुर में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिससे मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

प्रशासन की तैयारी

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। सभी जिलों में आपातकालीन सेवाएं और राहत कार्य तैयार रखे गए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर