लखनऊ

इंडिया की जीत के बाद IIT बाबा का पहला बयान आया सामने, बोले- Prediction पर कभी भरोसा…

IIT Baba Prediction Ind vs Pak Match: टीम इंडिया ने मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से IIT बाबा की भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया है। इसके बाद, IIT बाबा का पहला रिएक्शन सामने आया है।

2 min read
Feb 24, 2025

Ind Vs Pak Prediction Failed: महाकुंभ से मशहूर हुए अभय सिंह उर्फ IIT बाबा इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को लेकर भविष्यवाणी की थी, जो गलत निकल गई। उन्होंने कहा था कि इस मैच में इंडिया टीम हार जाएगी और पाकिस्तान की टीम जीत जाएगी। आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया है। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।

भविष्यवाणी गलत होने पर क्या बोले IIT बाबा?

भविष्यवाणी गलत होने के बाद RachitrooLIVE नाम के यूट्यूब चैनल ने इस मुद्दे पर IIT बाबा से बातचीत की। भविष्यवाणी गलत होने पर IIT बाबा ने कहा, “देखो, हम जो खेलते हैं न सिर्फ हमारे लिए खेलते हैं। किसी के भी प्रेडिक्शन पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए। तुम अपना दिमाग यूज करो न। मत करो विश्वास। मैंने इस मैच के लिए नहीं, ट्रॉफी के लिए बोला था। सफाई देने का कोई प्वांइट नहीं है।”

इसके बाद, RachitrooLIVE नाम के यूट्यूब चैनल पर IIT बाबा से पूछा गया कि आप फाइनल मैच की भविष्यवाणी कीजिए। इस पर IIT बाबा ने कहा, “अरे यार, मैं तो यही चाहता हूं कि प्रेडिक्शन वगैरह यहीं खत्म हो जाए। मैं चाहता हूं कि लोगों को पता न चले कि मैं रियल में भविष्यवाणी कर रहा हूं या नहीं। वो मुझे कहीं पकड़ नहीं पाए।”

फाइनल मैच को लेकर की भविष्यवाणी

इंडिया टीम को लेकर IIT बाबा ने एक और नई भविष्यवाणी की है। उन्होंने फाइनल में जाने को लेकर कहा, “यार, मुझे शुरू में ही कहा था। अभी भी मुझे ऐसा लग रहा है कि इंडिया की पोजीशन थोड़ी उल्टी लग रही है। मैं उनको विनर नहीं देख पा रहा हूं। मैं तो बस अपनी धारणा बता रहा हूं।”

Also Read
View All

अगली खबर