लखनऊ

IMD’s prediction:फिर आ रहा विक्षोभ, 16 फरवरी से पांच जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

IMD's prediction:पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 16 और 17 फरवरी को राज्य के पांच जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश से राज्य में ठंड में फिर बढ़ोत्तरी की संभावना है।

less than 1 minute read
Feb 12, 2025
उत्तराखंड में 16 और 17 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है

IMD's prediction:मौसम विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार जताए हैं। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 और 17 फरवरी को उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन के वक्त धूप में तपन पैदा होने लगी है। हालांकि पहाड़ में सुबह-शाम अब भी ठंड बरकरार है। सुबह खेतों में हल्का पाला भी गिर रहा है। दिन के वक्त लोग घरों की छतों पर गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं। इधर, आईएमडी के मुताबिक 16 फरवरी से राज्य में फिर मौसम करवट बदल सकता है। इसके कारण 16 और 17 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

बर्फबारी के भी आसार

आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में 16 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। उस पश्चिमी विक्षोभ से 16 और 17 फरवरी को पांच जिलों में बारिश के अलावा 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना बन रही है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना रहेगी। इस साल उत्तराखंड में बहुत कम बर्फबारी हुई है। यहां ग्लोबल वॉर्मिंग का असर सीधे तौर पर देखा जा रहा है। जाड़ों में बारिश भी काफी कम हुई है। इसका खामियाजा गर्मियों के सीजन में भुगतना पड़ सकता है।

Published on:
12 Feb 2025 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर