Rinku Priya Engagement Luxury Event: लखनऊ के सेंट्रम होटल में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई के स्पेशल मेन्यू ने मेहमानों का दिल जीत लिया। बंगाली मिठाइयों से लेकर लाइव नारियल ड्रिंक, यूरोपियन-इंडियन स्टार्टर और अवधि थाली तक, इस भव्य आयोजन में स्वाद और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला।
Rinku Priya Engagement Lucknow Event: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की आज राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में भव्य सगाई समारोह हो रहा है। इस हाई-प्रोफाइल रिंग सेरेमनी में जहां देशभर से 300 से अधिक वीआईपी मेहमान शामिल हुए हैं, वहीं सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है इस सगाई का स्पेशल मेन्यू, जिसे खास तौर पर दोनों परिवारों की पसंद और परंपरा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। खास बात यह है कि पूरा मेन्यू पूरी तरह शाकाहारी रखा गया है, लेकिन स्वाद और विविधता में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। अवधि खाने से लेकर बंगाली मिठाइयों तक, यूरोपियन और एशियन स्टार्टर से लेकर लाइव ड्रिंक काउंटर तक हर चीज इस आयोजन को यादगार बना रही है।
सगाई में सबसे पहले मेहमानों का स्वागत बेहद खास तरीके से किया गया। होटल सेंट्रम के अंदर लाइव काउंटर लगाया गया था, जहां से वेलकम ड्रिंक के तौर पर ‘कुहाड़ा’ यानी नारियल बेस्ड ड्रिंक परोसी गई। यह ड्रिंक इस आयोजन का एक यूएसपी रहा, क्योंकि यह एकदम ताजगी से भरपूर, हल्की-फुल्की और मौसम के लिहाज से एकदम उपयुक्त रही। सगाई में शामिल हुए कई मेहमानों ने इस ड्रिंक की काफी तारीफ की।
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के मेन्यू की सबसे बड़ी खूबी रही इसकी इंटरनेशनल वैरायटी। स्टार्टर में मेहमानों को यूरोपियन, चाइनीज, एशियन और इंडियन व्यंजन परोसे गए। सभी स्टार्टर को लाइव काउंटर पर तैयार कर परोसा गया ताकि स्वाद एकदम ताजा और शानदार बना रहे। इसमें खासतौर पर स्प्रिंग रोल्स, मंचूरियन बॉल्स, चिली पनीर, हॉट एंड सॉर सूप, क्रिस्पी वेजिटेबल्स जैसी चीजें शामिल रहीं। भारतीय फ्लेवर के स्टार्टर में पनीर टिक्का ने सबसे ज्यादा तारीफें बटोरीं। यह रिंकू सिंह की पसंदीदा डिश है, जिसे खासतौर पर उनके लिए तैयार करवाया गया था। इसके अलावा मटर मलाई टिक्का को भी खास पसंद किया गया।
सगाई में मिठाइयों का सेक्शन सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला रहा। इसमें सबसे ऊपर रहा बंगाली मिठाइयों का काउंटर, जिसमें रसगुल्ला और काजू पनीर रोल जैसे लाजवाब मिठाइयों ने सभी का दिल जीत लिया। रिंकू और प्रिया दोनों को बंगाली मिठाइयां बेहद पसंद हैं, इसलिए इस सेक्शन को खासतौर पर तैयार किया गया। रसगुल्लों की ताजगी और काजू पनीर रोल की रिचनेस ने मेहमानों को एक खास स्वाद अनुभव दिया।
सगाई का मेन कोर्स अवधि स्वाद की विशेषता लिए रहा। लखनऊ के खानपान की विरासत को ध्यान में रखते हुए होटल ने मेन कोर्स को पूरी तरह अवधि व्यंजनों से सजाया। इसमें सबसे ज्यादा सराहा गया मलाई कोफ्ता और कढ़ाई पनीर।
इन दोनों डिशेज को बेहद उम्दा तरीके से पेश किया गया, जिसमें मसालों का संतुलन और प्रस्तुति दोनों ही लाजवाब रहे। इसके अलावा मिक्स वेजिटेबल, हक्का नूडल्स, स्प्रिंग रोल्स और मंचूरियन ने मेन कोर्स को एक इंटरनेशनल टच दिया।
चाइनीज फ्लेवर के ये डिशेज खासतौर पर युवाओं में हिट रहे।
सगाई में आए कई मेहमानों ने मेन्यू को ‘सुपर हिट’ बताया। पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला ने कहा, ‘‘मेन्यू में हर चीज का स्वाद बेहद अच्छा था। खासतौर पर बंगाली मिठाइयों ने तो दिल जीत लिया।’’सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘‘पूरा खाना बहुत ही हल्का और स्वादिष्ट था। लाइव काउंटर से मिलने वाला ‘कुहाड़ा’ ड्रिंक शानदार रहा।’’
सगाई के लिए होटल सेंट्रम के 15 कमरे बुक किए गए थे, जिनमें से 5 कमरे रिंकू के दोस्तों के लिए रिजर्व थे। पूरे आयोजन में 300 मेहमानों को स्पेशल पास के जरिए एंट्री दी गई थी। इसका उद्देश्य था कि समारोह में सिर्फ आमंत्रित मेहमान ही शामिल हों। होटल के बॉलरूम हॉल को फूलों, लाइटिंग और ट्रेडिशनल डेकोर से सजाया गया था। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने दोपहर 3 बजे के बाद एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और सभी मेहमानों के साथ फोटो सेशन हुआ।
अब सबकी नजर 18 नवंबर 2025 पर टिकी है, जब दोनों की शादी वाराणसी के होटल ताज में संपन्न होगी। इस शादी में भी देशभर के नामचीन चेहरे शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शादी के लिए खास डिजाइनर ड्रेस, फाइव-स्टार मेन्यू और थीम डेकोरेशन तैयार किया जा रहा है।