UP 8 IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सुधार के तहत 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और आगरा समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर बदलाव किए गए हैं। डॉ. के. एलिजरसन को वाराणसी पुलिस कमिश्नरी से हटाकर IG UP-112 बनाया गया, वहीं अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
UP IPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य में प्रशासनिक बदलाव के तहत वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा किए गए इस फेरबदल से वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इसके साथ ही, महत्वपूर्ण पदों पर अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।
विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार प्रदेश में अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से ये बदलाव कर रही है। इससे पुलिसिंग में मजबूती आएगी और नए अधिकारियों को बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिलेगा।