IPS VRS Ashish Gupta: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता ने सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग की है। 1989 बैच के इस अधिकारी के रिटायरमेंट में अभी 22 महीने बाकी थे। उनके वीआरएस आवेदन के पीछे की वजहों को लेकर अटकलें तेज हैं। क्या वे राजनीति में प्रवेश करेंगे या कोई नई भूमिका निभाएंगे?
IPS VRS Ashish Gupta Update News: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स आशीष गुप्ता ने सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग की है। 1989 बैच के इस वरिष्ठ अधिकारी के सेवानिवृत्त होने में अभी 22 महीने शेष हैं, लेकिन उन्होंने तीन महीने का नोटिस देकर वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक आशीष गुप्ता को दिसंबर 2022 में अचानक केंद्र से यूपी वापस भेज दिया गया था। यूपी आने के बाद उन्हें छह महीने तक प्रतीक्षारत (Waiting) रखा गया, जिसके बाद 24 जून 2023 को डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स नियुक्त किया गया।
विभागीय चर्चाओं में उनके वीआरएस लेने के कई कारणों की अटकलें लगाई जा रही हैं:
माना जा रहा है कि आशीष गुप्ता सरकारी सेवा से अलग हटकर निजी क्षेत्र में या किसी अन्य क्षेत्र में योगदान देने की योजना बना रहे हैं।
वीआरएस मांगने वाले आशीष गुप्ता यूपी के दूसरे बड़े आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले आईपीएस असीम अरुण ने वीआरएस लिया था और बाद में राजनीति में प्रवेश कर भाजपा से चुनाव लड़ा।
आशीष गुप्ता की पत्नी तिलोतमा वर्मा भी 1990 बैच की यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं। उनका रिटायरमेंट नवंबर 2025 में निर्धारित है।
आईपीएस आशीष गुप्ता के वीआरएस आवेदन से यूपी पुलिस महकमे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रशासनिक गलियारों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वे किसी अन्य क्षेत्र में करियर बनाने की योजना बना रहे हैं या राजनीति में आने की संभावनाएं तलाश रहे हैं? आने वाले समय में उनके फैसले से यह स्पष्ट हो जाएगा।