
लखनऊ में सौमित्र विहार योजना के तहत 560 एकड़ में विकसित होगी नई टाउनशिप
UP Awas Vikas Scheme उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) होली पर लखनऊ में अपनी नई जेल रोड आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है। इस योजना को सौमित्र विहार नाम दिया गया है और यह 560 एकड़ में विकसित की जाएगी। पहले चरण में 2000 भूखंडों के लिए पंजीकरण खोला जाएगा, जबकि पूरी योजना में 5000 भूखंड तैयार होंगे। भूखंडों की कीमत 2200 से 2400 रुपये प्रति वर्ग फीट तक हो सकती है। योजना का फाइनल लेआउट तैयार हो चुका है और अब स्वीकृति के लिए प्रस्ताव आवास विभाग को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही इसे RERA में पंजीकृत किया जाएगा।
यह योजना लखनऊ में लैंड पूलिंग मॉडल पर आधारित पहली परियोजना होगी। इस मॉडल के तहत जिन किसानों ने अपनी भूमि दी है, उन्हें 25% विकसित भूखंड वापस दिए जाएंगे। अवध विहार वृत्त के अधीक्षण अभियंता पी.के. वर्मा ने बताया कि योजना का लेआउट तैयार हो चुका है और मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलते ही इसे RERA में पंजीकृत कर दिया जाएगा और उसके बाद इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
Published on:
28 Feb 2025 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
