
नंदनी कृषक समृद्धि योजना से किसानों को होगा बड़ा लाभ
UP Government Nandani Krishak Samridhi Yojana 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार ने नंदनी कृषक समृद्धि योजना के तहत पशुपालकों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इस योजना के तहत, स्वदेशी गायों की मिनी गोशालाएं स्थापित करने के लिए 50% अनुदान मिलेगा। पशुपालकों को साहीवाल, गिर और थारपारकर नस्ल की 25 गायें पालनी होंगी। योजना का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है।
अगर कोई लाभार्थी 10 गायें पालना चाहता है, तो वह नंदनी कृषक समृद्धि मिनी योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना की कुल लागत 23.60 लाख रुपये होगी। इसमें भी 50% सब्सिडी यानी 11.80 लाख रुपये सरकार देगी। इसके लिए किसान के पास 1 एकड़ भूमि होना अनिवार्य होगा।
अगर कोई किसान गंगातीरी स्वदेशी नस्ल की 5 गायें पालता है, तो उसे सिर्फ 20 गायें पालनी होंगी। इस योजना में कुल लागत 61 लाख रुपये होगी। इस विकल्प में भी 50% तक की सरकारी सब्सिडी दी जाएगी।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कंसल ने बताया कि मुरादाबाद जिले में इस योजना के तहत 5 नंदनी कृषक समृद्धि योजना और 4 नंदनी कृषक समृद्धि मिनी योजना इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नंदनी कृषक समृद्धि योजना और मिनी योजना किसानों और पशुपालकों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आई है। 50% अनुदान, बैंक लोन और कम निवेश के साथ यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है, इसलिए इच्छुक किसान जल्द से जल्द आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाएं।
Published on:
27 Feb 2025 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
