
घर बैठे पाएं पीएम किसान योजना की राशि – अब बैंक जाने की जरूरत नहीं!
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों को अब बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं होगी। अब वे डाकिया (Postman) के माध्यम से घर बैठे ही यह राशि प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की ओर से शुरू की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस दौरान 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी गई। खास बात यह है कि इस बार 2.41 करोड़ महिला किसान भी इस योजना का लाभ पाने वालों में शामिल हैं।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब किसान घर बैठे अपने बैंक खाते में आई राशि को डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक की मदद से निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक शाखा या एटीएम जाने की जरूरत नहीं होगी।
यह राशि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के माध्यम से निकाली जा सकती है। किसी भी बैंक में स्थित आधार और मोबाइल लिंक्ड खाते से एक दिन में ₹10,000 तक निकासी की सुविधा होगी। इस सेवा के लिए डाक विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि अब किसान अपने आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर को अपडेट या लिंक भी कर सकते हैं। यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से e-KYC के तहत पूरी की जाएगी। इससे किसानों को उनके खाते में आने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को ₹6,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है।
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा डाक विभाग के माध्यम से कई अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। इनमें शामिल हैं:
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 1.62 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक ₹3252 करोड़ की राशि वितरित की है। इस योजना में बैंक का 14.7% मार्केट शेयर है, जो इस योजना में सबसे बड़ा योगदान करने वाले बैंकों में से एक है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद योजना है, जिससे उनकी आर्थिक सहायता होती है। अब इस राशि को घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा डाक विभाग ने शुरू कर दी है, जिससे किसानों को बैंकों में लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Published on:
26 Feb 2025 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
