Kolkata Rape Murder Case: लखनऊ की एसिड अटैक पीड़िताओं कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर कैंडल मार्च निकाला और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले लखनऊ की एसिड अटैक पीड़िताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इसके साथ ही, इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बता दें कि इस घटना को लेकर देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में लखनऊ में एसिड अटैक पीड़िताओं ने अपनी एकजुटता का संदेश देकर इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कैंडल मार्च में शामिल माधुरी मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “ये साइलेंट कैंडल मार्च हम कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए कुकृत्य के विरोध में निकाल रहे हैं। यह भयानक क्राइम है। उन्होंने कहा कि एसिड अटैक सर्वाइवर ने कैंडल मार्च निकालने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि डॉक्टरों ने ही उनकी जान बचाई है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले के विरोध में एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बने। साथ ही जल्द से जल्द मामले में संलिप्त आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।”
उन्होंने कहा, “हम यहां सवाल करना चाहेंगे कि निर्भया मामले में सरकार ने कौन-सा बड़ा एक्शन ले लिया था। अपराधियों के साथ तो सरकार वीआईपी ट्रीटमेंट ही कर रही थी। मिश्रा ने कहा कि आम जनता की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टरों की जान को खतरा हो सकता है, तो इससे साफ जाहिर होता है कि समाज में कोई भी लड़की सुरक्षित नहीं है।”