Illegal Apartments Notice: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने पुराने लखनऊ समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए 83 अवैध अपार्टमेंट को गिराने के लिए नोटिस जारी किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 25 अवैध अपार्टमेंट जोन-6 के हजरतगंज, वजीरगंज, और हुसैनगंज क्षेत्र में पाए गए हैं।
LDA Notice: राजधानी लखनऊ में मानचित्र के विरुद्ध बनाए गए 83 अवैध अपार्टमेंट्स में सबसे अधिक 25 अपार्टमेंट पुराने लखनऊ के हजरतगंज, वजीरगंज, हुसैनगंज, नाका, अमीनाबाद, आंशिक हसनगंज और आंशिक महानगर इलाकों में पाए गए हैं। इन अवैध निर्माणों को गिराने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने नोटिस जारी कर दिए हैं।
एलडीए की जांच में पाया गया है कि जोन 6 में न्यू हैदराबाद, कैसरबाग जैसे क्षेत्रों में 25 अपार्टमेंट ऐसे हैं, जिनके लिए केवल दो मंजिला भवन निर्माण की अनुमति दी गई थी, लेकिन बिल्डरों ने पांच से सात मंजिला अपार्टमेंट्स बना दिए और इन्हें बेच भी दिया। वहीं, जोन 7 में चौक, ठाकुरगंज, बाजारखाला, सआदतगंज और बालागंज इलाकों में 24 अपार्टमेंट मानचित्र के विपरीत बनाए गए हैं।
इन अपार्टमेंट्स का निर्माण वर्ष 2009 से 2012 के बीच हुआ था। अब एलडीए इन वर्षों में तैनात जोनल अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रहा है कि क्या वे इन अवैध निर्माणों के बारे में जानते थे और उन्होंने क्या कार्रवाई की।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद एलडीए ने इन अवैध अपार्टमेंट्स को गिराने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। एलडीए की टीम ने इन अपार्टमेंट्स के बाहर ध्वस्तीकरण के आदेशों के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। अवैध निर्माण के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई यह दर्शाती है कि सरकार और प्रशासन अब नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेंगे। इससे भविष्य में अवैध निर्माण कार्यों पर भी अंकुश लगेगा।