जुलाई में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती का एलान किया है। जानिए कितने रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर।
महीने की हर पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के प्राइस को अपडेट करती है। आज भी एलपीजी की नई कीमतें जारी हो गई है। इस बार जुलाई के पहले दिन ही उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है। आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती का ऐलान किया है।
19 किलोग्राम वजन वाले कमर्शियल सिलेंडर का रिफिल सिलेंडर अब 1668.50 रुपये का मिलेगा। इसी तरह पांच किलो वाले एफटीएल सिलेंडर की कीमत 441.50 रुपये होगी। दामों में लगातार तीसरे माह कमी आई है। 14.2 किलो, 10 किलो कंपोजिट और पांच किलो वाले नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किए है। पूरे देश में देश भर में घरेलू सिलेंडर के दाम 803 रुपये हैं। फरवरी में इस साल घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती हुई थी।
लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से ₹ 1,758.50 ( -30.50 )रुपए है
गाजियाबाद में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से₹ 1,636.50 ( -30.50 )रुपए है
नोएडा में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से ₹ 1,636.50 ( -30.50 ) रुपए है
आगरा में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से ₹ 1,693.00 ( -30.50 ) रुपए है
वाराणसी में कमर्शियल सिलेंडर की की कीमत आज से ₹ 1,819.00 ( -30.00 ) रुपए है