Lucknow Mail: लखनऊ मेल जो करीब सौ साल पुरानी VIP Train है, आखिरकार छह साल बाद फिर से चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने लगी है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, इस ट्रेन की नई दिल्ली के लिए रवाना होने पर विशेष इंतजाम किए गए, और यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस बदलाव के पीछे रेलवे बोर्ड का महत्वपूर्ण निर्णय रहा, जिसने लखनऊ मेल के टर्मिनल को पुनः चारबाग से जोड़ दिया।
लखनऊ की जनता के लिए यह खबर बेहद खास है। करीब छह साल के लंबे इंतजार के बाद, लखनऊ मेल की वापसी चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, इस ट्रेन ने नई दिल्ली के लिए चारबाग स्टेशन से अपने सफर की शुरुआत की। इस ऐतिहासिक ट्रेन का संचालन बुधवार तक लखनऊ जंक्शन से होता था, लेकिन रेलवे बोर्ड के एक महत्वपूर्ण निर्णय के बाद इसका टर्मिनल फिर से चारबाग रेलवे स्टेशन कर दिया गया।
लखनऊ मेल का पहली बार चारबाग से संचालन 14 नवंबर 2018 को हुआ था, और अब 6 साल बाद, यह ट्रेन फिर से चारबाग से रवाना की गई है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन को पहले की तरह एक नंबर प्लेटफार्म से रात 22:10 बजे रवाना किया गया। इस बदलाव के बाद, स्टेशन पर खास तैयारियां की गई थीं।
करीब 90 से अधिक रेलकर्मी आरक्षण केंद्र से लेकर पार्सल घर तक तैनात थे ताकि किसी भी यात्री को असुविधा न हो। स्टेशन पर बोर्ड भी लगाए गए थे, जिसमें लखनऊ मेल के टर्मिनल के बदलाव की जानकारी दी गई थी। एडीआरएम (परिचालन) श्रीमती नीलिमा सिंह और स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार ने स्वयं स्टेशन पर पहुंचकर यात्रियों का स्वागत किया और इस बदलाव को सुचारू रूप से संचालित करने की निगरानी की। लखनऊ मंडल के डीआरएम ने भी इस अवसर पर यात्रियों से संवाद किया और उन्हें नए टर्मिनल के बारे में जानकारी दी। चारबाग रेलवे स्टेशन पर लखनऊ मेल के फिर से शुरू होने के साथ ही, यात्रियों के बीच खासा उत्साह देखा गया।
लखनऊ मेल की ऐतिहासिक वापसी: छह साल बाद चारबाग से फिर से शुरू
स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन: यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत
रेलवे बोर्ड का महत्वपूर्ण निर्णय: लखनऊ मेल का टर्मिनल बदलकर चारबाग किया गया
विशेष इंतजाम: 90 से अधिक रेलकर्मी तैनात
प्लेटफार्म 1 से रवाना: यात्रियों को टर्मिनल बदलाव की दी गई जानकारी
डीआरएम की विशेष उपस्थिति: यात्रियों के साथ संवाद और स्वागत