Lucknow Heat wave alert: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का असर अब साफ नजर आने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार 14 मई से राज्य के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे जनजीवन और स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ने की आशंका है।
Lucknow Beware Of Heat Wave: उत्तर प्रदेश में मई माह की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 14 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की संभावना है। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भी गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
IMD ने चेतावनी दी है कि 14 मई से 16 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है। लू के दौरान शरीर का तापमान नियंत्रित रखना कठिन होता है, जिससे हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
राज्य सरकार ने सभी जिला अस्पतालों को लू से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में अतिरिक्त बेड, दवाइयां और डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।