Akhilesh Yadav on Mahakumbh: महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से बड़ी मांग की है। जो लोग कुंभ नहीं नहा पाए हैं उनके लिए अखिलेश ने महाकुंभ के सुविधाओं की अवधी बढ़ाने की बात कही है। आइए बताते हैं अखिलेश ने क्या कहा ?
Akhilesh Yadav on Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने सरकार पर महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के सही आंकड़े महाकुंभ में हुए भगदड़ में मारे गए लोगों और लापता श्रद्धालुओं की संख्या छुपाने का आरोप लगाया है। इसके साथ-साथ अखिलेश ने सरकार से एक बड़ी मांग है कि जो लोग महाकुंभ नहीं नहा पाएं उनके लिए सुविधाओं का समय बढ़ा दिया जाए ताकि उन्हें भी पुण्य मिल सके।
प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग लगातार आंकड़ों में झूठ बलते हैं। हमारी जानकारी के अनुसार अभी तक 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके होंगे। लेकिन ये बाद सरकार बता नहीं रही है। सरकार जानबूझकर आंकड़े इसलिए कम बता रही है क्यूंकि कल यदि प्रशासन और प्रबंधन की कोई स्टडी करना चाहेगा तो जो इनका फेलियर रहा है जो मिस-मैनेजमेंट रहा है उसकी जानकारी हो जाएगी। कुंभ के मिस-मैनेजमेंट की स्टडी न हो इसलिए गिनती कम बता रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत सारे बुजुर्ग जो 65-75 साल से ऊपर के हैं वो कुंभ में स्नान नहीं कर पाए हैं। वो स्नान करना चाहते हैं। पुण्य लेकर इस तरह के धमर्मिक कार्यों में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कुंभ की बस तस्वीरें देखी हैं या जाम की वजह से नहीं पहुंच पाए हैं। आते और जाते समय भी एक्सीडेंट में जान चली गई। सरकार इसका आंकड़ा भी नहीं दे रही है। हमारी सरकार से अपील है कि एक समय पर 75 दिनों का कुंभ होता था। सरकार से हमारी मांग है कि इस कुंभ के आयोजन को लंबा कर दिया जाए।
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस से पहले उक्त बातें अपने ‘X’ हैंडल पर भी लिखी। उन्होंने लिखा कि हमारी माँग है कि मेले में व्यवस्थाओं को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया जाए जिससे जो वृद्ध, ग़रीब या प्रयागराजवासी स्नान से वंचित रह गये हैं, उनको पुण्य कमाने का अवसर मिल सके।
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अरे ! कुछ नहीं होता ये सब, चलता रहता है। ये कुछ भी नहीं है। हमे थोड़ी रोक लेंगे ? कैसे रोक लोगे आप ? घर से निकलने से रोक लोगे आप ? अरे ! कुछ नहीं कर पाएंगे जाइये।
अखिलेश यादव ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि बहुत अच्छी बात है कि लड़ाई कोर्ट में होगी। खुले मैदान में होगी एक व्यक्ति 6 वोट डाला है, आपने क्या किया ? आपने मरे हुए को जिन्दा करके वोट डलवा दिया। पीडीए अधिकारीयों को हटा कर बीएलओ बदल दिया। जो लोग दिल्ली-मुंबई में हैं उनके भी वोट डाले गए। आखिर कैसे ? जाती के आधार पर अधिकारी पोस्ट करोगे आप ? एक विधानसभा में चार सौ बीसी चल सकती है 403 में नहीं चलेगी।