लखनऊ

Major Harish Melkani: जबलपुर स्वीमिंग पूल में अल्मोड़ा के मेजर हरीश मेलकानी शहीद, जानें कैसे हुआ हादसा

Major Harish Melkani: अल्मोड़ा जिले के गुणादित्य निवासी मेजर हरीश चंद्र मेलकानी जबलपुर के सिकंदराबाद में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

2 min read
Jun 10, 2024
Major Harish Melkani: जबलपुर स्वीमिंग पूल में अल्मोड़ा के मेजर हरीश मेलकानी शहीद, जानें कैसे हुआ हादसा

Major Harish Melkani: अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक स्थित गुणादित्य के स्वाड़ी तोक निवासी 42 वर्षीय मेजर हरीश चंद्र मेलकानी पुत्र रामदत्त मेलकानी एमपी के जबलपुर में ईएमआई रिकॉर्ड में तैनात थे। परिजनों के मुताबिक बीते शनिवार शाम वह अपने 12 वर्षीय पुत्र वैभव के साथ स्वमिंग पुल में अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सेना के जवानों और अधिकारियों ने उन्हें स्वीमिंग पूल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पलक झपकते ही हो गई अनहोनी

वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे ने बताया कि अन्य दिनों में हरीश अपने पुत्र वैभव को स्वीमिंग के लिए पत्नी रेणू सहित ले जाते थे। लेकिन शनिवार को हरीश अपने पुत्र वैभव के साथ ही स्वीमिंग के लिए गए थे। स्वीमिंग के दौरान वह काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकले तो उनके पुत्र ने शोर मचाकर अन्य लोगों को मौके पर बुलाया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Major Harish Melkani: जबलपुर स्वीमिंग पूल में अल्मोड़ा के मेजर हरीश मेलकानी शहीद, जानें कैसे हुआ हादसा

जागेश्वर श्मशान में हुआ अंतिम संस्कार

मेजर हरीश मेलकानी का अंतिम संस्कार जागेश्वर धाम के श्मशानघाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। 19 कुमाऊं, 22 राजपूत और ईएमआई रेजिमेंट के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें सलामी दी। इस दौरान विधायक मोहन सिंह मेहरा, एसडीएम एनएस नगन्याल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन भट्ट सहित तमाम लोगों ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Also Read
View All

अगली खबर