लखनऊ

मजदूरों के हक में मायावती की दो टूक, सरकारें निभाएं अपना संवैधानिक फर्ज

BSP Chief Mayawati: अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि सभी सरकारें भी मजदूरों और श्रमिक वर्गों के प्रति अपना संवैधानिक दायित्व जरूर निभाएं।

less than 1 minute read
May 01, 2025
मायावती।

BSP Chief Mayawati: ''आज के आधुनिक युग में जब सरकारी स्तर पर भी व्यवसायीकरण अपने चरम पर है और श्रम, श्रमिकों व मजदूरों के महत्व को अत्यंत कम करके आंके जाने की परंपरा है, किंतु उस वर्ग का हर स्तर पर शोषण जारी रहने के कारण 'मजदूर दिवस' का उद्देश्य व भूमिका हमेशा की तरह आज भी प्रासंगिक व आवश्यक।'' यह बात बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी।

मायवती ने दी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की बधाई

मायावती ने आगे लिखा, ''अतः देश के करोड़ों मजदूरों व श्रमिक वर्ग में भी खासकर महिला समाज को, 'अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस' की बधाई एवं उन्हें अपने मानवीय हक के लिए लगातार संघर्ष करते रहने में सफलता की शुभकामनाएं। सभी सरकारें भी मजदूरों व श्रमिक वर्गों के प्रति अपना संवैधानिक दायित्व जरूर निभाएं।''

जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत

इससे पहले मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार के जाति जनगणना कराने का फैसले का स्वागत किया था। । उन्होंने एक्स पर लिखा, ''देश में मूल जनगणना के साथ ही ’जातीय जनगणना’ कराने का केंद्र सरकार द्वारा आज लिया गया फैसला काफी देर से उठाया गया सही दिशा में कदम। इसका स्वागत। बीएसपी इसकी मांग काफी लंबे समय से करती रही है। उम्मीद है कि सरकार ’जनगणना से जनकल्याण’ के इस फैसले को समय से जरूर पूरा कराएगी।''

Updated on:
01 May 2025 01:01 pm
Published on:
01 May 2025 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर