PM Modi और सीएम योगी को निशाने पर लेते हुए नेहा सिंह राठौर ने गाना गया है और उन्हें निशाने पर लिया है। नेहा सिंह राठौर ने ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पोस्ट किया है। देखिये नेहा सिंह राठौर का वीडियो।
भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने व्यंग्य के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बार अपने निशाने पर लिया। हिसार एयरपोर्ट के दौरान पीएम मोदी के दिए बयान पर नेहा ने दोनों पर निशाना साधा है।
भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मुस्लिम पंचर बनाते हैं ख़ाली ये क्या बात हो गई, साहेब बात बहुत ही ज़्यादा वाहियात हो गई। इस तुकबंदी के साथ नेहा सिंह राठौर ने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के X आईडी को टैग किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को हरियाणा को बड़ी सौगात देते हुए हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2013 में कांग्रेस ने वक्फ कानून में संशोधन कर वोटबैंक की राजनीति की। इसका दुरुपयोग भू-माफिया करते रहे। अगर यह कानून सही तरीके से लागू होता, तो मुस्लिम भाइयों को साइकिल के पंचर नहीं बनाने पड़ते। अब हमने कानून में बदलाव कर आदिवासी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित की है।