लखनऊ

New Traffic Rules: चालान को लेकर नया नियम जारी, इस गलती से रद्द हो जाएगा Driving Licence

New Traffic Rules: सीएम योगी ने अधिकारियों को नए ट्रैफिक नियमों को सख्त से पालन करने का आदेश जारी किया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि एक गलती की वजह से आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Jan 02, 2025

New Traffic Rules: उत्तर प्रदेश में चालान और ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया निर्देश दिया है। इस निर्देश के मुताबिक, अगर किसी वाहन का बार-बार चालान होता है तो संबंधित व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में दिए।

6-10 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई को फास्टैग से जोड़ने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि हादसे रोकने के लिए स्कूलों-कॉलेजों में छह से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए मोटरसाइकिलों से ऊंची आवाज करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर और हॉर्न हटाएं। वहीं, अगर कोई नाबालिग ई-रिक्शा चलाता है तो उस पर रोक लगाई जाए।

हर जिलों में होगी सड़क सुरक्षा की बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर साल 23-25 हजार मौतें सड़क हादसे में होती हैं, जिससे राष्ट्रीय क्षति होती है। उन्होंने सभी जिलों में पांच जनवरी तक जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पूरी कर लेने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा माह सभी 75 जिलों में पूरा करा लिया जाए। हर माह जिलों में सड़क सुरक्षा की बैठक भी होनी चाहिए। साथ ही, सीएम ने निर्देश दिए कि जिलों में वो जगहें चिन्हित करें, जहां हादसे ज्यादा होते हैं और खत्म करने की कार्ययोजना बनाएं।

ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवरलोडिंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे सीमा पर ही रोक लिया जाए। शहर के अंदर स्टार्टिंग प्वाइंट पर ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Also Read
View All

अगली खबर