लखनऊ

बीजेपी नेता की कुर्क होगी संपत्ति, 20 ठिकानों पर छापेमारी, रेप केस में चल रहा फरार

Big action against BJP leader:विधवा से रेप और नाबालिग से पॉक्सो के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता दुग्धसंघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू हो गई है। आरोपी के खिलाफ बीते दिनों कोर्ट ने एनबीडब्लू भी जारी किया था।

2 min read
Sep 11, 2024
रेप के आरोपी भाजपा नेता मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी हो गई है

Big action against BJP leader:नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष व निष्कासित भाजपा नेता मुकेश बोरा के खिलाफ कुछ दिन पूर्व ही एक विधवा ने रेप का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता दुग्धसंघ में ही नौकरी करती थी। आरोप है कि मुकेश बोरा ने नियमित करने का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुराचार किया था। साथ ही मुकेश ने पीड़िता पर अपने मित्रों से भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। आठ दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। दो दिन पूर्व ही आरोपी के खिलाफ एनबीडब्लू जारी हुआ था। बताया जा रहा है कि अब पुलिस ने कोर्ट में 82 के नोटिस की अर्जी लगाने से पहले दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रभारी सीओ लालकुआं नितिन लोहनी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

परिवार को भी नहीं कर रहा फोन

निष्कासित बीजेपी नेता मुकेश बोरा की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमें नैनीताल और दूसरे जिलों की धूल फांक रही हैं, लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। तीन दिन में पुलिस डेढ़ दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। वहीं का मोबाइल इस्तेमाल में न होने की वजह से पुलिस अब मुखबिर तंत्र पर निर्भर हो चुकी है। आरोपी ने अपने परिवार तक को फोन नहीं किया है।

अग्रिम जमानत अर्जी हो चुकी है खारिज

इस मामले में आरोपी ने कुछ दिन पूर्व ही कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए पत्र दाखिल किया था। आरोपी पर विधवा से रेप के अलावा एक नाबालिग ने भी आरोप लगाए हैं। उस पर रेप के अलावा पॉक्सो का भी मुकदमा दर्ज है। इसी को देखते हुए कोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। तब से आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है।

Published on:
11 Sept 2024 07:25 am
Also Read
View All

अगली खबर