लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर जालसाज ने युवती की अश्लील फोटो बनाकर उससे मांगे 20 हजार रुपये, मना करने पर पीड़िता के दोस्तों को भेजीं सभी तस्वीरें। पुलिस ने शुरू की जांच।
सरोजनी नगर इलाके में रहने वाली एक युवती को इंस्टाग्राम पर जालसाजी का सामना करना पड़ा। चार दिन पहले एक जालसाज ने उसकी अश्लील और आपत्तिजनक फोटो बनाकर उसे भेजी और उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपये की मांग की। जब युवती ने रकम देने से मना किया, तो जालसाज ने उसके दोस्तों की इंस्टाग्राम आईडी पर ये फोटो भेज दीं। परेशान पीड़िता ने सरोजनी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर 'अपूर्वा विद्यार्थी' नामक आईडी से एक मैसेज आया था। अनजान होने के कारण उसने इस मैसेज को स्वीकार नहीं किया। 12 मई को उसकी दोस्त का मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि अपूर्वा विद्यार्थी ने उससे कहा है कि उसकी दोस्त के पास मेरा मैसेज पेंडिंग है और उससे बात करना जरूरी है।
दोस्त की सलाह पर पीड़िता ने अपूर्वा विद्यार्थी वाली आईडी से बात शुरू की। तभी 'अपूर्वा 0061' नामक आईडी से पीड़िता की अश्लील और आपत्तिजनक फोटो बनाकर उसे भेजी गईं और धमकी दी गई कि अगर उसने 20 हजार रुपये नहीं दिए तो ये फोटो वायरल कर दी जाएंगी। आरोपी ने धमकी दी कि इससे उसकी बदनामी होगी, शादी टूट जाएगी और उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया जाएगा।
पीड़िता ने पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने 'अपूर्वा 0061' आईडी के जरिए पीड़िता के दोस्तों को ये आपत्तिजनक फोटो भेज दीं। दोस्तों से जानकारी मिलने पर परेशान पीड़िता ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम की सलाह पर पीड़िता ने आरोपी को पैसे देने का संदेश भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद 'अपूर्वा विद्यार्थी' ने अपनी मूल इंस्टाग्राम आईडी हटा दी।
सरोजनी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।