लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया है, जिसमें 6 की मौत हो गई।
कन्नौज में शुक्रवार दोपहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकरा कर पलट गई। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 40 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद कई लोग बस के नीचे दब गए, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आई। यह घटना सकरावा और सौरिख थानों के बीच हुई।
SP अमित कुमार ने कहा, "आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची...घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 14 घायलों का इलाज चल रहा है..."
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक भी कई मीटर तक घिसटने के बाद पलट गया। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी। इस दौरान, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था। उन्होंने हादसे को देखते हुए रुककर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए और बचाव कार्य में मदद की।