OP Rajbhar: बिहार और दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चुनाव अकेले लड़ने का दावा किया है। आइये बताते हैं ओम प्रकाश राजभर ने क्या कहा ?
OP Rajbhar: दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर ओपी राजभर ने बड़ा बड़ा बयान दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार में बीजेपी के सहयोगी दल की भूमिका में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सरकार में पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली और बिहार अकेले लड़ने का दावा किया है।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिल्ली और बिहार दो राज्यों के जो चुनाव होने हैं वहां पार्टी और संगठन का काम बड़ी तेजी से हो रहा है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि हमलोग चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में सीट मिलेगी तो गठबंधन के साथ नहीं मिलेगी तो अकेले चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लड़ेंगे।
सीट बंटवारे को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और सभी जिलाध्यक्षों को बुलाए हैं। उनलोगों से बातचीत करके इस बारे में बता पाएंगे। गठबंधन के साथ बात बनी तो ठीक है नहीं तो अकेले चुनाव लड़ेंगे लेकिन चुनाव लड़ेंगे।
आम आदमी पार्टी की सरकार की घोषणाओं को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि यदि उनकी सरकार है तो वो घोषणा क्यों कर रहे हैं ? उन्हें खाते में भेजवा देना चाहिए। फॉर्म भरवा रहे हैं पता नहीं सरकार बनेगी या नहीं अभी घोषणा कर के दे देतें तो ठीक था।