लखनऊ

उत्तर प्रदेश में पराग कंपनी ने दूध की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें नई दरें

उत्तर प्रदेश में पराग कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जून के महीने की शुरुआत में ही अमूल और मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाए थे। भीषण गर्मी और लू के कारण दूध उत्पादन में कमी आने से कीमतें बढ़ने का कारण बताया जा रहा है।

2 min read
Jun 14, 2024
पराग कंपनी ने लखनऊ में दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है

अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी लखनऊ में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपये के बजाय 68 रुपये में मिलेगा, जबकि पराग टोंड दूध 54 रुपये के बजाय अब 56 रुपये का होगा। बढ़ी हुई दरें 14 जून की शाम से लागू होंगी।

इससे पहले इसी महीने मदर डेयरी और अमूल ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया था। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद यह फैसला लिया गया है। मदर डेयरी ने 3 जून से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। नई कीमतों के अनुसार, फुल क्रीम मिल्क अब 68 रुपये प्रति लीटर और टोंड मिल्क 56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

मदर डेयरी ने कीमत बढ़ाने का कारण कच्चे दूध की खरीद लागत में वृद्धि को बताया है। भीषण गर्मी और लू के कारण दूध उत्पादन में कमी आई है, जिससे कच्चे दूध की लागत बढ़ गई है। कंपनी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ी है, और इस अतिरिक्त बोझ को कम करने के लिए दूध की कीमतों में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

पराग और मदर डेयरी के दूध के नए दाम 

पराग गोल्ड: पहले 66 रुपये, अब 68 रुपये
पराग टोंड: पहले 54 रुपये, अब 56 रुपये
मदर डेयरी फुल क्रीम मिल्क: अब 68 रुपये प्रति लीटर
मदर डेयरी टोंड मिल्क: अब 56 रुपये प्रति लीटर

हाइलाइट्स

पराग कंपनी ने लखनऊ में दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
पराग गोल्ड का एक पैकेट 66 के बजाय अब 68 रुपये में मिलेगा।
पराग टोंड दूध 54 रुपये के बजाय अब 56 रुपये में मिलेगा।
मदर डेयरी और अमूल ने भी इसी महीने दाम बढ़ाए थे।
भीषण गर्मी और लू के चलते दूध उत्पादन पर पड़ा असर।

Updated on:
14 Jun 2024 01:16 pm
Published on:
14 Jun 2024 12:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर