कुवैत के मंगाफ शहर में भीषण आग
बुधवार की सुबह कुवैत के मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 42 भारतीयों समेत कुल 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में उत्तर प्रदेश के प्रवीण माधव सिंह (वाराणसी), जयराम गुप्ता (गोरखपुर) और अंगद गुप्ता (गोरखपुर) शामिल हैं।
योगी सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया
इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आलाधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सरकार ने विदेश मंत्रालय और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से लगातार संपर्क साधा हुआ है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी।
घायलों की स्थिति
घटना में घायल अन्य लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को तुरंत कुवैत भेजा गया है ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके और प्रभावित भारतीय नागरिकों को सहायता पहुंचाई जा सके।
मृतकों में अधिकांश केरल और तमिलनाडु के निवासी
मृतकों में अधिकांश लोग केरल और तमिलनाडु के निवासी हैं। भारतीय दूतावास और स्थानीय प्रशासन मिलकर मृतकों के शवों को भारत लाने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। यूपी सरकार के आलाधिकारी भी इस प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं। कुवैत में आग की इस भयानक घटना में 42 भारतीयों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के साथ निरंतर संपर्क इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों के लिए संबल का काम कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सुनिश्चित किया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।