24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुवैत में मरने वालों में तीन UP के निवासी,Yogi सरकार ने दूतावास से साधा संपर्क

कुवैत के मंगाफ शहर में भीषण अग्निकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस बहुमंजिला इमारत में लगी आग में 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें से 3 नागरिक उत्तर प्रदेश के निवासी थे। योगी सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 14, 2024

Yogi government

Yogi government

कुवैत के मंगाफ शहर में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में उत्तर प्रदेश के तीन निवासी भी शामिल हैं। योगी सरकार ने घटना के तुरंत बाद कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

कुवैत के मंगाफ शहर में भीषण आग

बुधवार की सुबह कुवैत के मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 42 भारतीयों समेत कुल 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में उत्तर प्रदेश के प्रवीण माधव सिंह (वाराणसी), जयराम गुप्ता (गोरखपुर) और अंगद गुप्ता (गोरखपुर) शामिल हैं।

योगी सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया

इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आलाधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सरकार ने विदेश मंत्रालय और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से लगातार संपर्क साधा हुआ है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगी।

घायलों की स्थिति

घटना में घायल अन्य लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को तुरंत कुवैत भेजा गया है ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके और प्रभावित भारतीय नागरिकों को सहायता पहुंचाई जा सके।

मृतकों में अधिकांश केरल और तमिलनाडु के निवासी

मृतकों में अधिकांश लोग केरल और तमिलनाडु के निवासी हैं। भारतीय दूतावास और स्थानीय प्रशासन मिलकर मृतकों के शवों को भारत लाने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। यूपी सरकार के आलाधिकारी भी इस प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अकबर नगर में 330 से ज्यादा अवैध मकान हुए ध्वस्त, 1800 परिवारों को पीएम आवास आवंटित

कुवैत में आग की इस भयानक घटना में 42 भारतीयों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के साथ निरंतर संपर्क इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों के लिए संबल का काम कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह सुनिश्चित किया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।