कल से 3 दिनों तक स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहने वाले हैं। आइए जानते है क्या है इसके पीछे की वजह
अगस्त का महीना मतलब छुट्टी का महीना। इस महीने बच्चों से लेकर ऑफिस में करने वाले कर्मचारी की मौज है। बता दें कि कल से तीन दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। अगले तीन दिनों तक सरकारी-प्राइवेट ऑफिस, बैंक और स्कूल बंद रहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि इन छुट्टियों का कारण क्या है।
दरअसल कल शनिवार है और 18 अगस्त को रविवार जिसकी वजह से सारे स्कूल, ऑफिस बैंकों में छुट्टी होती है। इसके अलावा 19 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा जिसकी वजह से सरकारी-प्राइवेट ऑफिस, बैंक और स्कूल नहीं खुलेंगे।
इस बार शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी त्योहार पड़ रहे हैं, जिससे लोगों को लगातार अवकाश मिल रहा है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है। इस मौके पर सार्वजनिक अवकाश होता है। बता दें कि इस महीने आपको बाकी महीने की तुलना सबसे ज्यादा छुट्टियां मिलती है।