Public Holidays in UP: यूपी में इस साल 14 सार्वजनिक अवकाश होना बाकी है।
Public Holidays: उत्तर प्रदेश में इस साल मई से लेकर दिसंबर 2024 तक कुल 14 सार्वजनिक अवकाश होने बाकी है। यूपी सरकार ने पिछले साल दिसंबर महीने में वर्ष 2024 के लिए 24 सार्वजनिक छुट्टियों की सूची जारी की थी।
जनवरी से लेकर अप्रैल महीने तक 10 सार्वजनिक अवकाश खत्म हो गए। इन छुट्टियों में गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, भीमराव अंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती शामिल हैं।
मई से लेकर दिसंबर 2024 तक 14 सार्वजनिक अवकाश होंगे जो इस प्रकार है - 23 मई बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून बकरीद, 17 जूलाई मोहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त रक्षा बंधन, 24 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी, 16 सितंबर को बारावफात, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 12 अक्टूबर दशहरा, 31 अक्टूबर दिपावली, 2 नवंबर गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर भैया दूज, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती, 25 दिसंबर क्रिसमस डे।