लखनऊ

Raids On Book Shops:किताबों की दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन विक्रेताओं पर मुकदमा दर्ज

Raids On Book Shops:कवर बदलकर किताबों से स्कूलों की कमाई के खेल का भंडाफोड़ हुआ है। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए प्रशासन की टीम में शहर में किताबों की दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एक पुस्तकालय सील किया गया जबकि तीन बुक सेलर्स के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया। इससे किताब विक्रेताओं में हडंकप मचा हुआ है।

less than 1 minute read
Mar 30, 2025
देहरादून में प्रशासन की टीमों ने किताबों की दुकानों में छापेमारी की

Raids On Book Shops:स्कूलों में किताबों के नाम पर चल रहे बड़े खेल का उत्तराखंड के देहरादून में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। डीएम सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने कई किताबों की दुकानों में छापेमारी की। कई स्कूलों में किताबों के कवर बदलकर कमाई का खेल चल रहा था। मामला संज्ञान में आने पर डीएम सविन बंसल ने शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट को निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की जांच सौंपी थी। शनिवार को पूरी टीम शहर में उतारकर किताबों की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम हर गिरि और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की टीमों ने कल ब्रदर पुस्तक भंडार सुभाष रोड और नेशनल बुक डिपो डिस्पेंसरी रोड के साथ ही यूनिवर्सल बुक डिपो राजपुर रोड पर छापेमारी की। डीएम सविन बंसल के मुताबिक यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो और ब्रदर पुस्तक भंडार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस में मुकदमा दर्ज करावाया गया है। बताया कि स्टॉक रजिस्टर और बिल बुक को भी जब्त किया गया है।

जांच कमेटी का हुआ था गठन

देहरादून में निजी स्कूलों की मनमानी से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए डीएम सविन बंसल ने बीते रोज ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कमेटी गठित की। यह कमेटी शिकायतों की जांच करके रिपोर्ट देगी। जिलेभर में नया सत्र शुरू होने से पहले ही निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश बढ़ रहा है। अभिभावक और तमाम संगठन स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Published on:
30 Mar 2025 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर