3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर विकास दुबे की कहानी है ‘UP 77’? पत्नी को किस बात का सता रहा डर; HC ने क्या कहा

UP 77 Web Series Release Controversy: 'UP 77' वेब सीरीज से जुड़ा विवाद क्या है? आखिर किस बात का डर गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी को सता रहा है? जानिए, मामले में HC ने क्या कहा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Dec 25, 2025

is up 77 story of gangster vikas dubey why his wife afraid of what did high court say

जानिए, 'UP 77' वेब सीरीज से जुड़ा विवाद क्या है? फोटो सोर्स- X (@sanjayjourno)

UP 77 Web Series Release Controversy: दिल्ली हाईकोर्ट ने वेब सीरीज ‘यूपी 77’ की रिलीज पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना अंतिम फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज (25 दिसंबर) ये वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।

'UP 77' वेब सीरीज को लेकर क्या है विवाद

यह वेब सीरीज कथित तौर पर मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर ही आधारित बताई जा रही है। विकास दुबे की पत्नी ऋचा ने वेब सीरीज की रिलीज पर रोकने के लिए कोर्ट में आवेदन दायर किया था, जिसकी सुनवाई जस्टिस सचिन दत्ता कर रहे थे। जस्टिस दत्ता ने कहा कि इस स्टेज पर कोर्ट वेब सीरीज की रिलीज में हस्तक्षेप करने के लिए तैयार नहीं है।

क्या यह वेब सीरीज पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है?

मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सचिन दत्ता ने यह सवाल उठाया कि क्या यह वेब सीरीज पूरी तरह से काल्पनिक कहानी है? इस पर प्रोड्यूसर के वकील ने कोर्ट को बताया कि वेब सीरीज की शुरुआत में डिस्क्लेमर दिया गया है। साथ ही इसके लिए किसी प्रकार का सर्टिफिकेशन आवश्यक नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि सीरीज में दिखाए गए किरदारों के नाम असली व्यक्तियों के नाम से अलग रखे गए हैं।

विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के वकील ने क्या कहा?

याचिकाकर्ता और विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि इस वेब सीरीज से उनके परिवार की छवि प्रभावित होगी। वकील ने कोर्ट को बताया कि सीरीज के प्रोमो में इसे 'भारत का सबसे चर्चित एनकाउंटर' बताया गया है। भले ही सीरीज में किरदार का नाम विकास दुबे की बजाय विशाल दुबे रखा गया हो, लेकिन कहानी स्पष्ट रूप से विकास दुबे से जुड़ी हुई प्रतीत होती है, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है।

'UP 77' वेब सीरीज के प्रोड्यूसर के वकील ने क्या कहा

याचिका में यह भी बताया गया कि वेब सीरीज में विकास दुबे की शादीशुदा और निजी जिंदगी को परिवार की अनुमति के बिना दिखाया गया है, जो अनुचित है। इस पर प्रोड्यूसर के वकील ने जवाब दिया कि फिल्म में दिखाई गई जानकारियां सार्वजनिक डोमेन से ली गई हैं और जरूरत पड़ने पर डिस्क्लेमर में इसे और स्पष्ट रूप से जोड़ा जाएगा।

डिस्क्लेमर में आवश्यक बदलाव करने को तैयार

कोर्ट ने रिकॉर्ड किया कि प्रोड्यूसर की ओर से कहा गया है कि यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन पर आधारित नहीं है। प्रोड्यूसर ने भरोसा दिलाया कि वे याचिकाकर्ता की आपत्तियों को दूर करने के लिए डिस्क्लेमर में आवश्यक बदलाव करने को तैयार हैं और इसके लिए हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल करेंगे।

विकास दुबे एनकाउंटर के बारे में

बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की मौत 10 जुलाई 2020 की सुबह पुलिस मुठभेड़ में हुई थी। उस वक्त पुलिस दुबे को उज्जैन से कानपुर ला रही थी। पुलिस के मुताबिक, रास्ते में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद भौती क्षेत्र में विकास दुबे ने मौके का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में वह मारा गया।