25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाश आनंद बने पिता, Mayawati ने दी बधाई, बेटी को बहुजन मिशन के लिए तैयार करने की इच्छा का स्वागत

Mayawati Bahujan Mission: बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के पिता बनने पर पार्टी में खुशी की लहर है। सुप्रीमो मायावती ने उन्हें बधाई देते हुए बेटी के जन्म को गौरव का क्षण बताया और बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने की उनकी इच्छा का स्वागत किया।

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 25, 2025

बेटी को बहुजन मिशन के लिए तैयार करने की इच्छा का किया स्वागत, बसपा में खुशी का माहौल (फोटो सोर्स : Akash Anand X)

बेटी को बहुजन मिशन के लिए तैयार करने की इच्छा का किया स्वागत, बसपा में खुशी का माहौल (फोटो सोर्स : Akash Anand X)

Mayawati Congratulates Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक और पार्टी के घोषित उत्तराधिकारी आकाश आनंद के जीवन में खुशियों का नया अध्याय जुड़ गया है। आकाश आनंद के पिता बनने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मायावती ने न केवल परिवार में नई सदस्य के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की, बल्कि आकाश आनंद की उस सोच और संकल्प का भी स्वागत किया, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को बहुजन समाज के मिशन के लिए समर्पित करने की इच्छा जाहिर की है। यह संदेश सामने आते ही बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी इसे केवल एक पारिवारिक खुशी नहीं, बल्कि बहुजन आंदोलन की वैचारिक निरंतरता से भी जोड़कर देख रही है।

मायावती का भावुक संदेश

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक संदेश में लिखा कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर सभी लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे भी अधिक हर्ष और गौरव की बात यह है कि आकाश आनंद ने अपनी बेटी को माननीय ‘बहनजी’ की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के प्रति समर्पित करने के लिए तैयार करने की इच्छा व्यक्त की है। मायावती ने अपने संदेश में यह स्पष्ट किया कि इस विचार और संकल्प का वे भरपूर स्वागत करती हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मां और नवजात बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

व्यक्तिगत खुशी, राजनीतिक संदेश

राजनीति में अक्सर निजी जीवन की घटनाएं भी बड़े संदेश देती हैं। आकाश आनंद के पिता बनने और मायावती की प्रतिक्रिया को भी इसी दृष्टि से देखा जा रहा है। बसपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह केवल एक पारिवारिक खुशी का अवसर नहीं है, बल्कि यह बहुजन आंदोलन की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें आने वाली पीढ़ियों को सामाजिक न्याय, समानता और संघर्ष की विचारधारा से जोड़ने की बात कही जाती है। मायावती द्वारा बेटी को ‘बहनजी’ की तरह तैयार करने की इच्छा का स्वागत करना, बसपा की वैचारिक परंपरा और भविष्य की दिशा को भी रेखांकित करता है।

आकाश आनंद: बसपा का भविष्य

आकाश आनंद को बसपा का उत्तराधिकारी घोषित किया जा चुका है। पिछले कुछ वर्षों में वे पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और युवाओं को जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी उन्होंने संगठन विस्तार के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, मायावती आकाश आनंद को धीरे-धीरे पार्टी की जिम्मेदारियां सौंप रही हैं। ऐसे में उनके निजी जीवन की यह खुशी भी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह का विषय बन गई है।

बहुजन आंदोलन और नई पीढ़ी

बहुजन समाज पार्टी की राजनीति हमेशा से सामाजिक न्याय, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और वंचित वर्गों के अधिकारों के इर्द-गिर्द केंद्रित रही है। मायावती के नेतृत्व में पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई ऐतिहासिक पड़ाव तय किए हैं।
आकाश आनंद द्वारा अपनी बेटी को बहुजन मिशन के लिए समर्पित करने की इच्छा जाहिर करना, इसी परंपरा की अगली कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह सोच दर्शाती है कि बहुजन आंदोलन केवल वर्तमान तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक विचारधारा और संघर्ष का मार्ग है।

पार्टी में जश्न का माहौल

आकाश आनंद के पिता बनने की खबर के बाद बसपा कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला। कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश दिए। कुछ नेताओं ने इसे “बहुजन परिवार में नई सदस्य का आगमन” बताया। बसपा से जुड़े लोगों का कहना है कि मायावती का यह संदेश पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है, क्योंकि इसमें भावनाओं के साथ-साथ मिशन और विचारधारा की बात भी स्पष्ट रूप से सामने आती है।

मायावती की राजनीतिक और वैचारिक भूमिका

मायावती भारतीय राजनीति की उन चुनिंदा नेताओं में से हैं, जिन्होंने न केवल सत्ता हासिल की, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की राजनीति को एक ठोस आधार दिया। उन्हें ‘बहनजी’ के नाम से जाना जाता है और बहुजन समाज में उनकी गहरी पैठ है। ऐसे में जब वे आकाश आनंद की बेटी को भी भविष्य में बहुजन मिशन से जोड़ने की इच्छा का स्वागत करती हैं, तो यह संदेश केवल परिवार तक सीमित नहीं रहता, बल्कि लाखों समर्थकों तक पहुंचता है।

नारी शक्ति और बहुजन राजनीति

मायावती का पूरा राजनीतिक सफर नारी सशक्तिकरण का भी प्रतीक रहा है। एक दलित महिला के रूप में उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री बनना अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है। ऐसे में बेटी के जन्म और उसे बहुजन मिशन के लिए तैयार करने की बात को नारी शक्ति के संदर्भ में भी देखा जा रहा है। पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि यह संदेश समाज में बेटियों के महत्व और उनकी भूमिका को लेकर भी सकारात्मक संकेत देता है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

मायावती के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। समर्थकों ने आकाश आनंद और उनके परिवार को बधाई दी। कई लोगों ने इसे “बहुजन आंदोलन के लिए शुभ संकेत” बताया, तो कुछ ने इसे भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश करार दिया।