लखनऊ

रेलवे ने 12 ट्रेनों को किया निरस्त, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancel: रेलवे ने कोहरे और बालामऊ यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के चलते कानपुर सेंट्रल होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन यात्रियों ने पहले से इन ट्रेनों में टिकट बुक कर रखा है, वे अपनी बुकिंग रद्द कर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Dec 12, 2024
ट्रेन। फोटो: पत्रिका

Train Cancel: रेलवे ने बालामऊ यार्ड रीमॉडलिंग और घने कोहरे के कारण कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इनमें से कुछ ट्रेनें इस प्रकार हैं।

ट्रेन नंबर 04327 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल 10 दिसंबर से 19 फरवरी, ट्रेन नंबर 04328 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी 11 दिसंबर से 20 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। बालामऊ-कानपुर सेंट्रल और 04342 सेंट्रल-बालामऊ पैसेंजर 10 दिसंबर से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

इसके अलावा जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, वह पहले से कोहरे की वजह से निरस्त की जा चुकी हैं। इसमें 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी, 22454 मेरठ सिटी -लखनऊ, 13257 दानापुर -आनंद विहार टर्मिनल, 1325 आनंद विहार टर्मिनल -दानापुर अलग अलत तिथियों में निरस्त हैं। 12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी 11 दिसंबर से 19 फरवरी, 12470 जम्मू तवी -कानपुर सेंट्रल 10 दिसंबर से 18 फरवरी, 22445 कानपुर सेंट्रल -अमृतसर 16 दिसंबर से 17 फरवरी, 22446अमृतसर-सेंट्रल 17 दिसंबर से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

उधर, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने कुंभ मेले के अवसर पर प्रयागराज के लिए आगरा और मथुरा से विशेष ट्रेनों की मांग की है। इस संबंध में मंडल ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी को पत्र भेजा है। मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल ने बताया कि कुंभ मेले का आयोजन नजदीक है, इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा और मथुरा से विशेष ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू किया जाना चाहिए।

Updated on:
12 Dec 2024 10:41 am
Published on:
12 Dec 2024 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर