लखनऊ

Railway: दक्षिण भारत की राह कठिन: रेलवे ने 4 प्रमुख ट्रेनों को किया निरस्त, जानें बदलाव की पूरी जानकारी

Railway:   दक्षिण भारत की यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना। दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड के बीच चौथी लाइन के निर्माण के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और चार ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। यह निर्माण कार्य 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगा, जिससे यात्रीगणों की यात्रा प्रभावित होगी।

2 min read
Sep 07, 2024
Railway Updates

Railway: दक्षिण मध्य रेलवे ने विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड के वरंगल-होशियारपुर- काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के बीच चौथी लाइन के निर्माण के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे की इस योजना से यात्रियों की राह कठिन हो सकती है, क्योंकि चार ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है और कुछ को अपने आरम्भिक स्टेशनों से देरी से चलाया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि गोरखपुर-कोच्चवेली एक्सप्रेस (12511) को 22, 26, 27, 29 सितंबर, 03 और 04 अक्टूबर को निरस्त किया गया है। इसी तरह, कोच्चवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस (12512) को 24, 25, 29 सितंबर, 01, 02, और 06 अक्टूबर को निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा, बरौनी-एर्णाकलम एक्सप्रेस (12521) को 23 और 30 सितंबर को और एर्णाकलम-बरौनी एक्सप्रेस (12522) को 27 सितंबर और 04 अक्टूबर को रद्द किया गया है।

कुछ ट्रेनों को नए मार्गों से चलाया जाएगा, जैसे कि गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12591) को 05 अक्टूबर को नागपुर-माजरी-पिंपलखटी-मदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद-सूलहल्लि धर्मवरम के रास्ते चलाया जाएगा, जबकि गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15023) को 01 अक्टूबर को नागपुर-सेवाग्राम वर्धा-अकोला-पूर्णा-हजूर साहिब नान्देड-निजामाबाद-काचीगुड़ा के रास्ते चलाया जाएगा।

गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12589) को भी 02 अक्टूबर को बदले मार्ग से चलाया जाएगा, जिससे इसके चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरप कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, और काजीपेट स्टेशनों पर ठहराव नहीं रहेगा। इसी तरह, गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस (12511) को 06 अक्टूबर को इटारसी-मनमाड-वाडी-गुंतकल-रेणिगंटा-मेलपक्कम-अरक्कोणम काटपाडी के रास्ते चलाया जाएगा।

रेलवे ने तीन ट्रेनों के संचालन में देरी की भी घोषणा की है

गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल (02576) 06 अक्टूबर को गोरखपुर से 240 मिनट की देरी से चलेगी।
यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (22534) 02 अक्टूबर को यशवंतपुर से 300 मिनट की देरी से चलेगी।
गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन (05303) 05 अक्टूबर को 240 मिनट की देरी से चलेगी।

Published on:
07 Sept 2024 08:51 am
Also Read
View All

अगली खबर