"हाथरस घटना में 121 लोगों की मौत बेहद दुखद, आरोपियों पर हो रही कार्रवाई," - रामदास आठवले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने हाथरस भगदड़ और आगामी चुनावों को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में की। उनके बयान ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर रोशनी डाली।
रामदास आठवले ने हाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत को बेहद दुखद बताया और कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये और केंद्र सरकार की तरफ से भी 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए गए हैं।
आठवले ने कहा कि पुलिस को भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों की अनुमति देने से पहले पूरी तरह से स्टडी करनी चाहिए कि कितनी भीड़ जुटने वाली है और कार्यक्रम का प्रकार क्या है।
आठवले ने कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने संविधान बदलने का झूठा प्रोपेगैंडा फैला कर वोटरों को गुमराह करने की कोशिश की है। उन्होंने महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों में अपनी पार्टी का लक्ष्य लगभग 180 सीटें लाने का बताया।
उन्होंने बताया कि 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है और लगभग 9 करोड़ लोगों के खातों में किसान योजना के तहत 20 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने 5वें नंबर की इकोनॉमी को 3 नंबर पर लाने का प्रयास जारी रखा है।
रामदास आठवले ने कहा कि 2014 और 2019 में भाजपा सरकार ने सत्ता में बनी रही और एक बार फिर भाजपा सरकार में है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पीएम बनने का सपना इतनी जल्दी पूरा नहीं होगा और हमारी सरकार 20 से 25 साल सत्ता में रहेगी क्योंकि जनता हमारे साथ है।
आठवले ने कहा कि जिस मोदी ने माथा टेककर संविधान की शपथ ली है, वह संविधान कैसे बदल सकते हैं। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।