monsoon alert:आईएमडी ने आज और कल के लिए उत्तराखंड के सात जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इसी को देखते हुए आज राज्य के चार जिलों में 12वीं तक के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
monsoon alert:आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए प्रदेश के 11 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, यूएसनगर के लिए रेड जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों के डीएम समेत अन्य अधिकारियों को अलर्ट रहने और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर विशेष गाइडलाइन भी शासन की ओर से कल ही जारी कर दी गई थी।
उत्तराखंड में बुधवार रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। गुरुवार तड़के से कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई थी। सुबह से ही कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण आज कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए हैं। बारिश से कई सड़कें मलबे और बोल्डरों से पटी हुई हैं। इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है।
विदाई से ठीक पहले मानसून का रौद्र रूप देख लोगों में भय का माहौल है।केदारनाथ मार्ग पर सोनप्रयाग के पास डेंजर जोन पार करना लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है।डेंजर जोन पार करने के लिए श्रद्धालुओं को हेलमेट दिया जा रहा है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश से सड़कों पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है।