समाज कल्याण निदेशालय ने शासन को संभावित समय सारिणी भेजी है, जिसके अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रहे 37 हजार से अधिक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल 15 जुलाई से दोबारा खोला जा सकता है।
समाज कल्याण निदेशालय ने छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोलने की संभावित समय सारणी तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजी है। इस पहल से पिछले वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह गए दशमोत्तर कक्षाओं के 37 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।
पिछले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोलने की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद से समाज कल्याण निदेशालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समय सारणी तैयार की और उसे शासन में भेज दिया।
समाज कल्याण निदेशालय ने छात्रों की सुविधा के लिए तत्परता दिखाते हुए संभावित समय सारणी तैयार की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में छात्रवृत्ति पोर्टल को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया।
इस पहल से 37 हजार से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति मिलने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष वंचित रह गए थे।