School Holiday: 1 और 2 अगस्त को को प्रदेश के एटा जिले में अवकाश की घोषणा की गई है। आइए डिटेल में जानते हैं छुट्टी की क्या है वजह।
School Holiday: गर्मी, उमस और भारी बारिश की आशंका को देखते हुए डीएम प्रेम रंजन सिंह ने दो दिन स्कूल बन्द के निर्देश दिए है। निर्देश में कहा है कि उमस गर्मी के कारण गुरुवार और शुक्रवार को कक्षा एक से 12 तक के विद्यालय बन्द रहेंगे। शिक्षक स्कूलों में जाते रहेंगे।
ये आदेश सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई व अर्धशासकीय, सहायता प्राप्त और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा। आदेश उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मंगलवार की सुबह प्रार्थना सभा के दौरान दो दर्जन बच्चे बेहोश होकर गिर गए थे। कुछ बच्चों को होश हो गया। बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज की इमरजैंसी में भर्ती कराया गया था।
अगस्त में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने कुल 12 छुट्टियां हैं। इस महीने स्वतंत्रता दिवस के साथ रक्षाबंधन और जन्माष्टमी भी है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्योग धंधे बंद रहते हैं। राष्ट्र राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा। इसके अलावा रविवार और शनिवार की छुट्टियां हैं।