
India -Nepal Border Two Chinese citizens arrested: भारत-नेपाल सीमा पर बसे सोनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान दो चीनी नागरिकों सहित तीन लोगों को एसएसबी जवानों ने अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने के दौरान गिरफ्तार किया है। एक युवक पर आरोप है कि चीनी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराने का जिम्मा लिया था। तीनों युवकों से आईबी सहित अन्य खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात सरहद पर सुरक्षा एजेंसियां भारत से नेपाल आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी। इस दौरान दो युवक भारत में प्रवेश करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे। जवानों ने पूछताछ शुरू किया, तो दोनों नागरिक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा को नही समझ सके।
सन्देह होने पर दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया।इस दौरान दोनों नागरिकों के सम्बन्ध में जानकारी लेने पहुंचे एक अन्य युवक को भी जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पहले पकड़े गए दोनों चीनी नागरिक हैं। जबकि तीसरा युवक तिब्बती शरणार्थी है।
जो नेपाल के काठमांडू में तीन साल से भारतीय दूतावास का परिचय पत्र बनाकर रहता था।जानकारी के मुताबिक दोनों चीनी नागरिक भारत मे घुसपैठ करना चाहते थे। खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि एसएसबी द्वारा तीन युवकों को रोका गया है। पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
03 Aug 2024 11:32 am
Published on:
01 Aug 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
