अगस्त 2025 में यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को 0.24% अतिरिक्त भुगतान करना होगा। हालांकि, राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने भविष्य में राहत की उम्मीद जताई है।
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त में बिजली बिल में 0.24% अतिरिक्त भगुतान करना होगा। बिलों में यह अतिरिक्त चार्ज, ऊर्जा और ईंधन खरीद समायोजन अधिभार (FPPAS) के के तहत लिया जाएगा। पावर कॉरपोरेशन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इस वृद्धि से अगस्त महीने में कुल लगभग 22.63 करोड़ की वसूली करेगा।
इस साल अप्रैल से हर महीने बिजली बिल में अधिभार जोड़ा जा रहा है। इसकी दरें हर महीने बदलती रहती हैं। जुलाई के बिल में अधिभार 1.97% लगाया गया था, जबकि मई में उपभोक्ताओं को राहत दी गई थी। अब मई 2025 का ईंधन अधिभार शुल्क अगस्त में वसूला जाना है। वह 0.24 फीसदी है। इससे प्रदेश के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में मामूली सी वृद्धि देखने को मिलेगी। इस वृद्धि से अगस्त महीने में कुल लगभग 22.63 करोड़ की वसूली करेगा।हालांकि, राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने अगले महीने के अधिभार में उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क की वसूली का आदेश केंद्र सरकार द्वारा नियम बनाकर राज्यों को लागू करने का निर्देश दिया गया था। बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ बकाया है। ऐसे में ईंधन अधिभार शुल्क के मद में जो वसूली होनी है कंपनियां उपभोक्ताओं के बकाए से करें तो उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं पड़ेगा।