लखनऊ

अगस्त के बिजली बिल में होगी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को करना होगा अतिरिक्त 0.24% भुगतान

अगस्त 2025 में यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को 0.24% अतिरिक्त भुगतान करना होगा। हालांकि, राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने भविष्य में राहत की उम्मीद जताई है।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो सोर्स- ANI)

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को अगस्त में बिजली बिल में 0.24% अतिरिक्त भगुतान करना होगा। बिलों में यह अतिरिक्त चार्ज, ऊर्जा और ईंधन खरीद समायोजन अधिभार (FPPAS) के के तहत लिया जाएगा। पावर कॉरपोरेशन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इस वृद्धि से अगस्त महीने में कुल लगभग 22.63 करोड़ की वसूली करेगा।

हर महीने बदलती रहती हैं दरें

इस साल अप्रैल से हर महीने बिजली बिल में अधिभार जोड़ा जा रहा है। इसकी दरें हर महीने बदलती रहती हैं। जुलाई के बिल में अधिभार 1.97% लगाया गया था, जबकि मई में उपभोक्ताओं को राहत दी गई थी। अब मई 2025 का ईंधन अधिभार शुल्क अगस्त में वसूला जाना है। वह 0.24 फीसदी है। इससे प्रदेश के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में मामूली सी वृद्धि देखने को मिलेगी। इस वृद्धि से अगस्त महीने में कुल लगभग 22.63 करोड़ की वसूली करेगा।हालांकि, राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने अगले महीने के अधिभार में उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद जताई है।

बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ बकाया

प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क की वसूली का आदेश केंद्र सरकार द्वारा नियम बनाकर राज्यों को लागू करने का निर्देश दिया गया था। बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ बकाया है। ऐसे में ईंधन अधिभार शुल्क के मद में जो वसूली होनी है कंपनियां उपभोक्ताओं के बकाए से करें तो उपभोक्ताओं पर कोई भार नहीं पड़ेगा।

Published on:
31 Jul 2025 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर