समाजवादी पार्टी के Press Conference में सपेरों ने बजाई बीन, Snake Charmer Village बनाने का किया वादा
समाजवादी पार्टी (SP) ने आज अपने पार्टी ऑफिस में Press Conference का आयोजन किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने Press Conference में 15 अगस्त की बधाई देते हुए कहा “जब हम सत्ता में आएंगे अग्निवीर व्यवस्था हमेशा के लिए खत्म की जाएगी। सीमाओं पर बहुत सारी ऐसी घटनाएं हो रही हैं इसलिए हम लोगो को 15 अगस्त पर यह भी सोचना है कि कैसे हमारी सीमाएं सुरक्षित हो। सरकार बनवाइये, हम आपको नौकरी देंगे।”
Press Conference के बाद सपेरों के एक ग्रुप ने बीन बजाया और साइकिल के पहिये को घुमाते हुए करतब दिखाए। अखिलेश यादव ने कहा “जब समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार आएगी तो हम इन तमाम सपेरों के लिए एक्सप्रेसवे के पास Snake Charmer Village बनवाएंगे। इन्हे पेंशन और सुविधा देकर इनका जीवन बेहतर बनाएंगे।”