UP News: उत्तर प्रदेश में नए साल की पार्टी के लिए पैसे नहीं मिले तो छात्र ने जान दे दी। कमरे में छात्र मां के दुपट्टे से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला।
UP News: लखनऊ के मानकनगर के आरडीएसओ में मंगलवार को नव वर्ष की पार्टी के लिए चार हजार रुपए न मिलने पर कक्षा आठ के छात्र ने फांसी लगी ली। शव फंदे से लटका देख मां बिलख पड़ी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूलरूप से बिहार के भागलपुर निवासी उमेश कुमार उत्तर प्रदेश के मानकनगर स्थित आरडीएसओ में सेक्शन इंजीनियर हैं। परिवार के साथ वह आरडीएसओ परिसर स्थित आवास में रहते हैं। उमेश के मुताबिक सबसे छोटा बेटा पुनीत (14) सीएमएस में कक्षा आठवीं में पढ़ता था।
उमेश मंगलवार सुबह कार्यालय चले गए। घर पर पत्नी, बेटा पुनीत और बेटी थी। पुनीत अपनी मां रेनू से नव वर्ष पर पार्टी मनाने और कपड़े खरीदने के चार हजार मांगने लगा। रेनू ने कहा अभी 15 सौ ले लो। इस पर गुस्सा होकर पुनीत कमरे में चला गया। कुछ देर बाद रेनू पुनीत को देखने गई तो कमरे का दरवाजा बंद था। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं आया तो रेनू ने दरवाजा तोड़ा। कमरे में पुनीत मां के दुपट्टे से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला।
उमेश मामले की जानकारी होने पर घर पहुंचे। पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर लोकबंधु अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुनीत दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। बड़ा भाई सुमित कोटा में कोचिंग कर रहा है। थाना प्रभारी मानकनगर के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।