लखनऊ

‘बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा, इसमें लफ्फाजी के अलावा कुछ नहीं’, शिवपाल यादव का बड़ा बयान

UP Budget 2025: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बजट को एक बड़े घोटाले की पटकथा बताया।

less than 1 minute read
Feb 20, 2025
Shivpal singh Yadav

UP Budget 2025: शिवपाल यादव ने कहा कि यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है। अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं। सरकार से आग्रह करता हूं की अगली बार जूमलों की किताब के बजाय जनता की जरूरतों के बजट बनाएं। 2027 में जनता के हित में हम बेहतर बजट लाएंगे। बजट में लफ्फाजी बहुत है और बस कुछ नहीं।

Also Read
View All

अगली खबर