holiday order in schools:कल उत्तराखंड में नंदाष्टमी पर्व को देखते हुए अल्मोड़ा जिले के शहरी और रानीखेत के शहरी इलाके में कक्षा एक से 12वीं तक के समस्त स्कूलों में प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया है। नंदाष्टमी पर्व की अचानक छुट्टी घोषित होने से बच्चों में खुशी का माहौल है।
holiday order in schools:प्रशासन ने नंदाष्टमी पर्व को देखते हुए मंगलवार देर शाम स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी किया है। दरअसल, इन दिनों उत्तराखंड के अल्मोड़ा, रानीखेत सहित विभिन्न स्थानों पर नंदा-सुनंदा महोत्सव चल रहे हैं। मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए जा रहे हैं। नंदादेवी मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। बुधवार को नंदाष्टमी का मुख्य मेला आयोजित होगा। इसी को देखते हुए अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को अल्मोड़ा के शहरी और रानीखेत के शहरी इलाके में स्थित समस्त स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है।
कल यानी बुधवार को अल्मोड़ा, रानीखेत सहित अन्य स्थानों पर मां नंदा-सुनंदा का डोला विसर्जित किया जाएगा। हजारों की तादात में श्रद्धालु नंदा-सुंनदा के डोले में शामिल होंगे। इससे शहर में काफी भीड़ रहेगी। इसी बीच सीईओ ने कल स्कूलों में नंदाष्टमी पर्व का अवकाश घोषित किया है। नंदादेवी मेला कुमाऊं के प्रसिद्ध मेलों में शामिल है।