Red alert of heavy rain tomorrow: आईएमडी ने कल यानी शुक्रवार को उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में शासन ने आज संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेज एडवाइजरी जारी कर दी है।
Red alert of heavy rain tomorrow:आईएमडी ने कल यानी शुक्रवार उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।कई स्थानों पर भू-स्खलन से सड़कें बंद चल रही हैं। कई स्थानों पर एनएच पर भी आवाजाही बंद चल रही है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण जल भराव हो रहा है। आज राज्य के चार जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट बुधवार को ही जारी कर दिया था। अब आईएमडी ने शुक्रवार को राज्य के 10 जिलों के लिए रेड और तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
आईएमडी ने कल यानी शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा,पिथौरागढ़, और यूएस नगर जिले में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के अलावा इन 13 जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का भी पूर्वानुमान है।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने कल नैनीताल जिले में 12वीं तक के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। देर शाम तक कुछ अन्य जिलों के स्कूलों में भी अवकाश घोषित होने की संभावना है। आज राज्य के चार जिलों में स्कूल बंद रहे।