लखनऊ

Train Status: UP-बिहार रूट पर लंबी दूरी की कई ट्रेनें कैंसिल, पढ़ें लिस्ट

Train Status: पंजाब में शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चौथे दिन भी ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। इसके चलते काफी ट्रेन निरस्त की गई। यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश सहित लंबी दूरी की ट्रेनें कैंसिल होने से रेल यात्री परेशान हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Apr 21, 2024

Train Status: ट्रेनों को डायवर्ट करने की वजह से भी रेल यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी की ट्रेनों में सामने आ रहीं हैं। कई रेलगाड़ियां रूट डायवर्ट करके चलानी पड़ी। 10 से अधिक ट्रेन शंभू बॉर्डर से पहले खड़ी रखी गईं, जिससे रेलगाड़ियां 10 घंटे तक लेट हुई हैं।

सहरसा सरहिंद, सरहिंद स्पेशल एक्स 10 घंटे, अजमेर जम्मूतवी, पूजा सुपर फास्ट आठ घंटे, योगनगरी ऋषिकेश श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, हेमकुंड एक्स पांच घंटे, डॉ. आंबेडकर नगर मालवा, मालवा सुपरफास्ट चार घंटे, कटिहार अमृतसर, आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे लेट है।

ये ट्रेनें हुई लेट

भागलपुर जम्मूतवी, जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा, अमृतसर हावड़ा मेल, जयनगर अमृतसर, सरयू यमुना एक्स, आगरा कैंट होशियारपुर, होशियारपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी गुवाहाटी, गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस भी देरी से चली।

हावड़ा से अमृतसर और हावड़ा अमृतसर मेल, धनबाद से फिरोजपुर कैंट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, कोलकाता से जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से अमृतसर, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पुरैना कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर, सरयू यमुना एक्स, गाजीपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा आदि का रूट डायवर्ट किया गया।

इन रेलगाड़ियों को किया गया निरस्त

कानपुर से जम्मूतवी, जम्मूतवी सुपरफास्ट
हरिद्वार ऊना, हरिद्वार ऊना मेमू स्पेशल
बाड़मेर ऋषिकेश, ऋषिकेश एक्सप्रेस
श्रीगंगानगर ऋषिकेश, ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस
जालंधर नई दिल्ली, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
चंडीगढ़ फिरोजपुर कैंट, सतलुज एक्सप्रेस
फिरोजपुर कैंट मोहाली, मोहाली एक्सप्रेस
अमृतसर चंडीगढ़, चंडीगढ़ सुपरफास्ट
जालंधर सिटी अंबाला कैंट, जालंधर सिटी अंबाला कैंट डेमू स्पेशल
अंबाला कैंट लुधियाना, अंबाला कैंट लुधियाना मेमू स्पेशल

Published on:
21 Apr 2024 08:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर