Transfer in UP: योगी सरकार ने देर रात उत्तर प्रदेश के 11 डिप्टी एसपी का ट्रांसफर कर दिया है। आइए जानते हैं कि किसकी तैनाती कहां हुई है…
Transfer in UP: उत्तर प्रदेश के 11 डिप्टी एसपी का योगी सरकार ने तबादला कर दिया है। ट्रांसफर होने वालों में रेलवे, वाराणसी में तैनात श्यामजीत प्रमिला सिंह को प्रयागराज कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं, बस्ती में तैनात कुंवर प्रभात सिंह को वाराणसी रेलवे भेजा गया है।
संतोष कुमार सिंह को मैनपुरी से बस्ती भेजा गया है। आगरा एलआईयू में तैनात सत्यप्रकाश शर्मा को मैनपुरी भेजा गया है। प्रदीप कुमार को पीएसी, बरेली से बस्ती भेजा गया है।
इसी तरह, अनिल कुमार तृतीय को अलीगढ़ पीएसी से गाजीपुर भेजा गया है। संजीव कुमार को शामली से बदायूं और श्रीयश त्रिपाठी को हमीरपुर से अयोध्या भेजा गया है। एलआईयू, अलीगढ़ में तैनात प्रभात कुमार तिवारी को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय भेजा गया है।