Uniform Civil Code:उत्तराखंड में आखिरकार आज यूसीसी लागू हो ही गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।आज यूसीसी की नियमवाली और पोर्टल भी लॉच किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कई नियम और कानून बदल गए हैं।
Uniform Civil Code :समान नागरिक संहिता लागू कर उत्तराखंड ने पूरे देश में इतिहास रच दिया है। यूसीसी के लिए 27 मई 2022 को विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट दो फरवरी 2024 को सरकार को सौंपी थी। आठ मार्च 2024 को विस में यूसीसी का विधेयक पारित किया गया था। पिछले साल ही राष्ट्रपति ने भी यूसीसी विधेयक को मंजूरी दे दी थी। यूसीसी के क्रियान्वयन के लिए तकनीक आधारित व्यवस्थाएं लागू की गईं। साथ ही नागरिकों और अधिकारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किए गए। हालिया दिनों में ही उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी की नियमावली को मंजरी दी थी। आज उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर दी गई है। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी की नियमावली और पोर्टल को लॉच कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 2022 के विस चुनाव के दौरान जनता से वायदा किया था कि सरकार बनने के बाद भाजपा राज्य में यूसीसी लागू करेगी। आज उन्होंने वायदा पूरा कर दिया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हमारे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के लिए भी एतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि यूसीसी रूपी गंगा को निकालने का श्रेय देवभूमि की जानता को जाता है। इसी क्षण से समान नागरिक संहिता लागू हो रही है। सभी नागरिकों के अधिकार सामान हो रहे हैं। सभी धर्म की महिलाओं के अधिकार भी समान हो रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी धन्यवाद देता हूं। हमने संकल्प लिया था। जो वादा किया था वह पूरा किया।