Lucknow Crime: लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के मल्हौर में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने पहले उसकी कार को पीछे से टक्कर मारी, फिर फायरिंग की और लूटपाट की। इस हमले में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lucknow Crime Alert: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मल्हौर इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें हमलावरों ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मारकर पलटवा दिया, फायरिंग की और लूटपाट की। इस हमले में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित युवक अपनी कार से मल्हौर क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी एक आई-20 कार (यूपी 42 एएन 6969) में सवार हमलावरों ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई। इसके बाद हमलावरों ने फायरिंग की और युवक को लहूलुहान कर दिया। हमलावरों ने कार में मौजूद लोगों से लूटपाट भी की।
घटना की सूचना मिलते ही चिनहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आई-20 कार के नंबर के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
इस घटना के बाद मल्हौर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।