Harsh Firing UP: लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के गहलवारा गांव में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब विदाई समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 70 वर्षीय बुजुर्ग शमशेर उर्फ शेरा की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
UP Crime News: लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित गहलवारा गांव में बुधवार की रात एक शादी समारोह खुशी से शोक में बदल गया, जब हर्ष फायरिंग में 70 वर्षीय बुजुर्ग शमशेर उर्फ शेरा की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विदाई समारोह चल रहा था और ससुराल पक्ष के लोग विदाई में शामिल थे। इस हर्ष फायरिंग की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिस पर अब पुलिस ने आधिकारिक मीडिया अपडेट जारी करते हुए पूरे मामले की जानकारी साझा की है।
बुधवार 16 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे थाना काकोरी को सूचना मिली कि ग्राम गहलवारा में एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग में व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। थाना काकोरी पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची और प्रारंभिक जांच में पता चला कि चंदू पुत्र नादिर की पुत्री की विदाई चल रही थी। विदाई में करीब 40-50 लोग, जो कि लड़की के ससुराल पक्ष से थे, काकोरी मोड़ से आए हुए थे। इसी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग हुई, जिसमें चंदू के बड़े भाई शमशेर उर्फ शेरा (उम्र 70 वर्ष) को गोली लग गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक के परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली थी। शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 17 अप्रैल को विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन, इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक साक्ष्य, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान आदि के आधार पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले युवक की पहचान कर ली। पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वाला युवक इमरान पुत्र जब्बार (उम्र 25 वर्ष), निवासी काकोरी मोड़ थाना पारा है। वह शादी समारोह में ससुराल पक्ष की ओर से शामिल हुआ था और गैर-जिम्मेदाराना ढंग से हर्ष फायरिंग करते समय यह दुर्घटना घट गई। इमरान को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना के तुरंत बाद किसी व्यक्ति ने समारोह का वीडियो बना लिया, जिसमें हर्ष फायरिंग की आवाजें और बाद में चीख-पुकार सुनाई दे रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और भी अधिक संवेदनशील हो गया।
इसी को लेकर पुलिस मीडिया सेल ने स्पष्ट किया कि "जो खबर सोशल मीडिया पर चल रही है, वह सही है और हम इस संबंध में त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं।"
भारत में विशेषकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों में शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। लेकिन अब यह परंपरा जानलेवा साबित हो रही है। कानून के मुताबिक, किसी भी प्रकार की हर्ष फायरिंग चाहे वह लाइसेंसी हथियार से हो या बिना अनुमति के गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
गहलवारा गांव में शमशेर उर्फ शेरा का काफी सम्मान था। वह सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। उनकी मौत के बाद गांव में मातम छा गया है और विदाई की रस्म के बाद शादी की सारी खुशियाँ थम सी गईं। मृतक के छोटे भाई चंदू ने कहा, “कभी सोचा नहीं था कि बेटी की डोली के साथ भाई की अर्थी उठेगी।”
उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पहले ही हर्ष फायरिंग के खिलाफ सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे "असामाजिक गतिविधि" बताते हुए निर्देश दिए हैं कि इस पर तुरंत कार्रवाई हो और दोषियों को सजा दिलाई जाए। पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय से भी इस पर सख्त नजर रखी जा रही है।