7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich Road Accident: बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा: डबल डेकर बस और टेम्पो की टक्कर में 5 की मौत, 11 घायल

Bahraich news: बहराइच में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में डबल डेकर बस और टेम्पो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और अफरा-तफरी मच गई।

2 min read
Google source verification
Bahraich Gonda highway accident

Bahraich Gonda highway accident

Bahraich Gonda Highway Accident: बहराइच-गोंडा हाईवे पर पयागपुर थाना क्षेत्र के कटेल गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डबल डेकर बस और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में टेम्पो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं ।​ हादसे में 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।​

यह भी पढ़ें: लोकबंधु अस्पताल हादसा: दमकल और पुलिस के जांबाजों ने रचा साहस का इतिहास, सभी मरीज सुरक्षित

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारु किया गया।​

प्रारंभिक जांच और प्रशासन की प्रतिक्रिया

पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।​

यह भी पढ़ें: बंगाल हिंसा पर गरजे योगी: दंगाइयों को ममता का संरक्षण, लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे

सड़क सुरक्षा पर चिंतन

यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर सवाल उठाता है। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे वाहनों के कारण ऐसे हादसे आम होते जा रहे हैं, जिनमें निर्दोष लोगों की जान चली जाती है।