
Bahraich Gonda highway accident
Bahraich Gonda Highway Accident: बहराइच-गोंडा हाईवे पर पयागपुर थाना क्षेत्र के कटेल गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डबल डेकर बस और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर में टेम्पो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं । हादसे में 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारु किया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर सवाल उठाता है। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे वाहनों के कारण ऐसे हादसे आम होते जा रहे हैं, जिनमें निर्दोष लोगों की जान चली जाती है।
Published on:
15 Apr 2025 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
