7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Bandhu Fire: लोकबंधु अस्पताल हादसा: दमकल और पुलिस के जांबाजों ने रचा साहस का इतिहास, सभी मरीज सुरक्षित

Lucknow Rescue Heroes: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में देर रात लगी आग से मची अफरा-तफरी के बीच पुलिस और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई ने बड़ा हादसा टाल दिया। 26 मरीजों को सुरक्षित शिफ्ट किया गया। मौके पर पहुंचे अफसरों की सतर्कता और जांबाजों की बहादुरी ने दर्जनों जानें बचाईं।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 15, 2025

रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता में झलकता है लखनऊ प्रशासन का अद्वितीय समन्वय और मानवीय संवेदना, CP, DM और डिप्टी सीएम ने संभाला मोर्चा।
Play video

रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता में झलकता है लखनऊ प्रशासन का अद्वितीय समन्वय और मानवीय संवेदना, CP, DM और डिप्टी सीएम ने संभाला मोर्चा।

Lok Bandhu Fire Update: राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार देर रात हुई अग्निकांड की घटना ने शहर भर में सनसनी फैला दी। लेकिन जितनी तेजी से आग की लपटें उठीं, उससे कहीं अधिक त्वरित और साहसी था लखनऊ पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन का संयुक्त ऑपरेशन, जिसने इस त्रासदी को बड़े हादसे में बदलने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें: Lucknow के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 200 मरीज सुरक्षित बाहर निकाले गए: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। सबसे पहले CP अमरेंद्र सिंह सेंगर और जिलाधिकारी विशाख जी सिविल अस्पताल पहुंचे और खुद मोर्चा संभालते हुए स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की संवेदनशीलता इस बात से भी ज़ाहिर हुई कि किसी भी क्षण को हल्के में नहीं लिया गया और हर कदम योजनाबद्ध रूप से उठाया गया।

26 मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया

हादसे की गंभीरता को देखते हुए लोकबंधु अस्पताल से कुल 26 मरीजों को त्वरित रूप से सिविल अस्पताल, KGMU और बलरामपुर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। यह स्थानांतरण भी एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि उस दौरान घुटन और धुएं का प्रभाव बहुत अधिक था। लेकिन रेस्क्यू टीमों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों को सुरक्षित निकालने में सफलता पाई।

यह भी पढ़ें: लोकबंधु अस्पताल में आग से मचा हड़कंप, दमकल की मुस्तैदी से टली बड़ी दुर्घटना

रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने बताया, "हमारे लिए सबसे अहम बात थी कि किसी भी मरीज की सांसें न थमें। हमने मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडरों के जरिए मरीजों को लगातार ऑक्सीजन देते हुए उन्हें बाहर निकाला। कई बार हमें खुद सांस लेने में तकलीफ हुई, लेकिन हमने हार नहीं मानी।"

रेस्क्यू टीम बनीं रियल हीरो

पुलिस और फायर विभाग का तालमेल इस दौरान देखने लायक था। फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले अस्पताल की इमारत को खाली कराया, जबकि पुलिस ने बाहर व्यवस्था संभाली। किसी भी तरह की भगदड़ न हो, इसके लिए पूरे परिसर को कंट्रोल में रखा गया। CP अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि “हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना थी। हमने हर मंजिल को चेक किया और सुनिश्चित किया कि कोई भी मरीज या स्टाफ अंदर न फंसा हो।”

महापौर और उपमुख्यमंत्री पहुंचे मौके पर

लखनऊ की महापौर ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और कहा, “जैसे ही मुझे घटना की सूचना मिली, मैं तुरंत मौके पर पहुंची। मैं शुक्रगुजार हूं सभी विभागों की तत्परता की कि इस बड़े हादसे को समय रहते काबू में किया गया।” वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे और संपूर्ण घटनाक्रम पर निगरानी बनाए रखी। उन्होंने कहा, “ईश्वर की कृपा और रेस्क्यू टीम के साहस से यह एक बड़ी त्रासदी में बदलने से बच गया।”

यह भी पढ़ें: PCS 2024 में 947 पदों पर भर्ती: नायब तहसीलदार के सर्वाधिक पद, डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी की संख्या सीमित

आग के कारणों की जांच शुरू

दमकल विभाग ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीम को जांच में लगाया गया है, और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 500 मरीजों में मची चीख पुकार; बचाव कार्य जारी

लोगो ने की मांग सम्मानित हो  रेस्क्यू योद्धा

स्थानीय लोगों ने सभी अधिकारियों  के काम की तारीफ की, प्रत्यशदर्शी राम आसरे ने बताया कि वो अस्पताल  के रास्ते से निकल रहे थे, लगभग 9: 30 के करीब अस्पताल में अफरा- तफरी मची हुई थी. उन्होंने कहाकि मैं  भी वही रुक गया और जानने की कोशिश की, पता चला की अस्पताल में आग लग गई है, इसलिए सब भाग रहे हैं। देखा की  पुलिस मौके पर थी और दमकल विभाग की गाड़िया आ रही थी।  देखते ही देखते सभी ने मरीजों को उस भीषण धुएं की चपेट से पहले ही निकाल लिया। घटनास्थल पर मौजूद  सुरेश वर्मा  कहाकि  रेस्क्यू ऑपरेशन में भाग लेने वाले सभी पुलिसकर्मियों, दमकलकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करना चाहिए । इन जांबाजों ने ना सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की। आग बहुत ही भयंकर थी।  सभी के सहयोग से तीमारदार और मरीज सुरक्षित हैं।